Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

Jageshwar news – कलौटा में कई लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

जागेश्वर (Jageshwar) विधानसभा के कलोटा में हुए एक कार्यक्रम में कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए।

Screenshot-5

जागेश्वर,14 फरवरी 2021- जागेश्वर (Jageshwar) विधानसभा के कलोटा में हुए एक कार्यक्रम में कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए।

new-modern
gyan-vigyan
Jageshwar

कांग्रेस ने दावा किया है कि यह सभी लोग बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस मौके पर विधायक Jageshwar गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई जहां अपने चरम पर है वहीं समस्त विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ चुके हैं।


उन्होंने कहा कि द्वेष भावना के चलते सरकार कांंग्रेस शासनकाल में स्वीकृत योजनाओं को लटका कर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़़ कर रही है। पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को अपनी योजनाओं का हवाला देते हुए भाजपा क्षुद्र मानसिकता का प्रदर्शन मात्र कर रही है। Jageshwar विधानसभा के कलौटा की न्याय पंचायत स्तरीय कमेटी व विभिन्न गांवो की बूथ कमेटियों के गठन के दौरान आयोजित बैठक में कुंजवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने को कहा।

बैठक में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। बीते चार सालों में पेयजल, यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम बुनियादी समस्याओं से आम जनमानस परेशान है। उन्होंने बूथ कमेटियों को सशक्त बनाकर भाजपा को सबक सिखाने की अपील की।

जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दीवान सिंह भैसोड़ा तथा प्रशान्त भैसोड़ा ने भी कांंग्रेस शासनकाल में हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में भी बताया।


ब्लॉक अध्यक्ष पूरन बिष्ट ने न्याय पंचायत कलौटा के समस्त चौबीस बूथों में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी नव नियुक्त बूथ कमेटियों को सौंपी।

पुलवामा हमले (Pulwama attack) की बरसी पर सेना ने वीडियो जारी कर शहीदों को किया नमन

बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट, जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र बिष्ट, कुंदन गैड़ा, हरीश जोशी, धन सिंह मलाड़ा, उर्वादत्त पान्डेय, सतीश पंत, गिरीश जोशी, कैप्टन रमेश चन्द्र, देवीदत्त जोशी, जीवनलाल साह, बहादुर राम, तुलाराम आदि उपस्थित रहे।

बैठक में भाजपा छोड़ कांंग्रेस की सदस्यता लेने वालों में कलौटा ग्राम पंचायत प्रधान महेश चन्द्र पाण्डेय, जीवनलाल साह, बसन्त जोशी, रमेश चन्द्र पाण्डेय, पूरनचन्द्र पान्डेय, किशनचन्द्र जोशी, धूरा के महेश चन्द्र जोशी, सूबेदार रमीराम, कैलाश राम, धर्मानन्द गुरूरानी, राजूराम, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, नारायण सिंह जीना, पवन कुमार जोशी, पूरनचन्द्र सनवाल, गोविन्द सिंह मलाड़ा, गिरीश सनवाल, गोविन्द मेहरा, हेमचन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र पाठक शास्त्री सहित लोग शामिल थे।

इस लिंक को क्लिक करें और पाएं उत्तरा न्यूज के ताजा वीडियो

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

TAGGED: