Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

अल्मोड़ा- लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गई स्व. इंद्रमणि बडोनी(Indramani Badoni) की जयंती

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Self Indramani Badoni birth anniversary celebrated

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 24 दिसंबर 2020
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, द्वाराहाट में स्व. इन्द्रमणि बडोनी (Indramani Badoni)
की जंयती लोक संस्कृति दिवस के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में दिए गये योगदान को याद किया गया।

new-modern
gyan-vigyan


इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के बारे में बताते हुए छात्राओं से संस्कृति को जीवंत रखने की बात कही।
इस दौरान गृह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त तथा लॉकडाउन अ​वधि में विविध प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

जिला अस्पताल(district hospital) में लगी नई सेनेटाइजर मशीन – प्रशासन का आभार जताया


कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमिता प्रकाश तथा मंजू द्वारा क्रमश गढ़वाली तथा कुमाऊंनी में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम आरके पाण्डे, तहसीलदार लीला चन्द्रा, राजस्व उपनिरीक्षक आशुतोष लोहनी तथा समस्त शिक्षिकाएं मौजूद थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/