खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
दिल्ली। अग्निवीर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को भारतीय रेलवे बोर्ड ने बड़ा निर्णय लेते हुए बताया है कि अब सीधी भर्ती के पदों में अग्निवीरों के लिए 15 फीसदी पद आरक्षित होंगे। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों और रेलवे भर्ती बोर्ड को इससे संबंधित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार लेवल-1 में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों जैसे गैंगमैन, ट्रैकमैन, खलासी, प्वाइंटमैन आदि के पदों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। लेवल-2 में जूनियर क्लर्क, टाइपिस्ट, अकाउंटेंट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क सहित गैर राजपत्रित पदों में 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा। हालांकि अग्निवीरों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी।