shishu-mandir

Big Breaking- भारत चीन सीमा (Indian China border issue at LAC) विवाद पर भारत के 20 जवान शहीद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Indian China border issue at LAC

Screenshot-5

भारत चीन बॉर्डर विवाद Indian China border issue at LAC में नई खबर सामने आ रही है। सोमवार को भारत चीन बॉर्डर पर पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में सैनिकों के बीच विवाद हो गया था जिसमें पहले चरण में 3 भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर थी परन्तु अब भारतीय सेना द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इस झड़प में कुल 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं तथा चीन के भी 43 सैनिकों के हताहत होने का अनुमान हैं। यह सूचना आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।

new-modern
gyan-vigyan

बॉर्डर पर हुए इस विवाद के बाद भारत चीन सीमा पर स्थित आइटीबीपी की सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है तथा सेना की गश्त भी बढ़ा दी गई है। भारत चीन सीमा से लगे हुए राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और लद्दाख को भी अलर्ट पर रखा जा रहा है।

कल सायं राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर रक्षा मामलों से संबंधित बैठकों का आयोजन किया गया है तथा इस विवाद पर रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय आदि अपनी नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के बीच भी इस गंभीर मुद्दे को लेकर बैठक हुई।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी भारत चीन के बीच हुए इस विवाद पर संयम रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मामले को हल करने की बात कही है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए भारत चीन के मध्य शांतिपूर्ण हल की बात कही है।