भारतीय वायु सेना दिवस (Air Force Day) आज

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

8 अक्टूबर को मनाया जाता है भारतीय वायु सेना दिवस

Screenshot-5

:- भारतीय वायु सेना दिवस Air Force Day प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को मनाया जाता है

holy-ange-school

:- भारतीय वायु सेना Air Force Day की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी

ezgif-1-436a9efdef

:- आजादी से पहले भारतीय वायु सेना Air Force Day का नाम Royal Indian Air force था

:- भारतीय वायु सेना दिवस प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को मनाया जाता है इस वर्ष भारतीय वायु सेना अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है

त्यौहारों पर कोरोना की मार, केवल रावण के पुतले के साथ आयोजित होगा अल्मोड़ा का दश​हरा महोत्सव, नही होगें जगराते, पढ़े पूरी खबर

:- आजादी से पहले वायु सेना Air Force Day पर सेना का ही नियंत्रण होता था

:- 1 अप्रैल साल 1933 को वायु सेना के पहले दस्ते का गठन हुआ जिसमें 6-RAF ट्रेंड ऑफिसर, 19 सिपाही शामिल थे

:- भारतीय वायु सेना ने द्वितीय विश्व युद्ध में अहम भूमिका निभाई आजादी के बाद इसका नाम रॉयल से हटाकर केवल इंडियन एयरफर्स कर दिया गया

:- भारतीय वायु सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ एयर मार्शल सर थामस वाकर एलमहर्स्ट जो 15 अगस्त 1947 से 22फरवरी 1950 तक रहे

Uttarakhand— केंद्र सरकार द्वारा सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-जौलजीवी राजमार्ग को घोषित किया राष्ट्रीय राजमार्ग

वायु सेना के बारे में कुछ और तथ्य 

:- भारतीय वायु सेना विश्व की चौथी सबसे ‌ताकतवर वायुसेना है

:- वायुसेना में‌ कुल विमान: 1,500

लड़ाकू विमान: 300 सैनिक: 170,000 मौजूद हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp