खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पूरे देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। वही इसी अवधि में कुल 4282 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत की बात यह है कि कोरोना के एक्टिव केस की संख्या धीरे—धीरे कम हो रही है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 47246 रह गई है जो कि पिछले दिन से 1750 कम है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 फीसदी पर है तो वही कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.71 फीसदी है। दैनिक संक्रमण की दर 4.92 प्रतिशत पर है,साप्ताहिक संक्रमण की दर 4 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में भारत में 14 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया,इनमें केरल में पहले हुई 6 लोगो की मौत को भी शामिल किया गया है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 5,31,547 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक कोरोना के टीकों की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी गई है।