पिथौरागढ़ – धारचूला के जुम्मा में अतिवृष्टि से घर ध्वस्त, महिला लापता

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

Pithoragarh – house collapsed due to overflow in Jumma of Dharchula, woman missing घर ध्वस्त

घर ध्वस्त
Screenshot-5

पिथौरागढ़, 17 अगस्त 2020- सीमांत धारचूला तहसील क्षेत्र में ग्राम सभा जुम्मा के एकला तोक में भारी भूस्खलन से एक घर जमीदोंज (ध्वस्त)हो गया|

holy-ange-school

जिसके बाद घर की एक महिला भागीरथी देवी उम्र 32 साल पत्नी नर सिंह का पता नहीं चला। जिला प्रशासन के अनुसार सोमवार सुबह यह घटना हुई। 

ezgif-1-436a9efdef

 आपदा की सूचना पाकर तहसील प्रशासन ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया, लेकिन 6 घंटे रेस्क्यू कार्य के बाद भी लापता महिला का पता नहीं चल पाया। इसके बाद मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया।

घर ध्वस्त


उपजिलाधिकारी धारचूला एके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को फिर से खोज बचाव का कार्य किया जाएगा। उनके  नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ, एसएसबी व स्थानीय ग्रामीणों ने खोज बीन का कार्य किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी भी मौजूद रहे।(घर ध्वस्त)

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp