उच्च शिक्षा मंत्री (Higher Education Minister inaugurates) ने भिकियासैण काँलेज के नए भवन का किया लोकार्पण , भतरौंजखान काँलेज पुस्तकालय को दिए 7 लाख

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
Screenshot-5

भिकियासैंण/ भतरौंजखान, 10 अक्टूबर 2020- डा. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में  रुसा के अन्तर्गत 1करोड़ 40 लाख लागत के शिक्षण भवन का लोकार्पण तथा प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा (Higher Education Minister inaugurates) मंत्री धन सिंह रावत ने किया।

holy-ange-school
Higher Education Minister inaugurates

उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए वचनबद्ध है, साथ ही महाविद्यालयों में सभी सुविधाएं दी जा रही है।

ezgif-1-436a9efdef


 शनिवार को रूसा अनुदानित 87 लाख 47 हजार लागत के शिक्षण भवन का लोकार्पण तथा 52 लाख 46 हजार रुपए से बन रहे प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास समारोह में बोलते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा (Higher Education Minister inaugurates) मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा हमारी सरकार ने एक रुपए में हर घर नल हर घर जल 22 लाख परिवारों को देने का लक्ष्य रखा है,चार लाख किसानों को एक से लेकर पांच लाख तक का ऋण देकर  रोजगार योजना से जोड़ने का काम कर रही है।

उच्च शिक्षा (Higher Education Minister inaugurates) मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो चार लाख छात्रों को नेट मुफ्त में देने जा रहा है सरकार महाविद्यालयों में दस शौचालय निर्माण, 10 कम्प्यूटर, 4 स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, पुस्तकें, शिक्षक तथा विज्ञान वर्ग में संचालित महाविद्यालयों में लैब की व्यवस्था कर रही है

Higher Education Minister inauguratesअब छात्रों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने सपनों को साकार करना है जिसके लिए छात्रों को भी 180 दिन की उपस्थिति महाविद्यालयों में देनी है उन्होंने पीजी में मान्यता के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में 6 सौ छात्र संख्या के आधार पर मान्यता की बात कही। महाविद्यालय की ओर से आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।

इस मौके पर सल्ट विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना, विधायक प्रतिनिधि रानीखेत महिपाल सिंह बिष्ट, प्रभारी प्राचार्य डा. विनोद कुमार, एसडीएम राहुल शाह, एचएस नयाल, नोडल अधिकारी रूसा डा.कमल किशोर, डा.रजनी शर्मा, पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि‌ रौतेला, त्रिलोक सिंह भण्डारी, संजय अग्रवाल, लीला बिष्ट, तारादत्त शर्मा, हरीराम आर्या आदि मौजूद थे।

भतरौंजखान डिग्री काँलेज के पुस्तकालय को दिए 7 लाख

उच्च शिक्षा मंत्री (Higher Education Minister inaugurates) डा. धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान का निरीक्षण कर पुस्तकालय निर्माण व किताबों के क्रय के लिये 7 लाख की घोषणा की।


शनिवार को राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान पहुचने पर प्राचार्य डा० सीमा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की तमाम समस्याओं से उच्च शिक्षामंत्री को अवगत कराया है। उन्होने कहा है प्रस्तावित महाविद्यालय की भूमि में भवन निर्माण शीघ्र शुरू कराया जायेगा, साथ ही स्मार्ट कक्षाओं का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भैंट किया।


यहां प्राचार्य  डा० सीमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार,  रूपा यादव,  दीपक जोशी, पूनम, विभा व सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp