खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के युवा अपनी मेहनत से लगातार अपना नाम रौशन कर रहे हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा शहर के खत्याड़ी निवासी युवा हेमंत सिंह बिष्ट का चयन टीवी टैलेंट प्लस शो के लिए हुआ है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश में टैलेंट शो के लिए हुए ऑडिशन में हेमंत का चयन किया गया है। 22 वर्ष के हेमंत का चयन गायन श्रेणी के लिए हुआ था।
बताते चलें कि खत्याड़ी निवासी विद्या बिष्ट और राजेंद्र सिंह बिष्ट के पुत्र हेमंत एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं और फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस शो का प्रसारण एक टीवी चैनल पर होगा। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।