उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट किया गया जारी, 5 जिलों में है खतरे की घंटी, जाने मौसम अपडेट

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसका पहाड़ी इलाकों पर असर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि मैदानी इलाकों में…

n6712921161751776486044659afc62b29bcca32ddeed14255e2ab711ae183cfb95f18e30642612f28eb040

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसका पहाड़ी इलाकों पर असर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि मैदानी इलाकों में भी काफी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। खास तौर पर रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।


देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में मानसून अपनी पूरी गति से सक्रिय हो चुका है और आगामी दिनों में भारी बारिश होगी। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है, वहीं देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।


IMD के अनुसार, 6 जुलाई से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो सकती है, जो 8 जुलाई तक बनी रह सकती है। इससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है। अब तक उत्तराखंड के 7 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार,
चमोली में 242%
बागेश्वर में 217%
उत्तरकाशी में 107%


अधिक बारिश हुई है। वहीं अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भी बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की गई है।
लगातार बारिश के चलते राज्य में तापमान स्थिर बना हुआ है


देहरादून: 31.4°C
पंतनगर: 35°C
मुक्तेश्वर: 20.2°C
नई टिहरी: 22.8°C


बारिश के कारण चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन गतिविधियों पर असर पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह किसी भी यात्रा से पहले मौसम का अपडेट जरूर लें।