shishu-mandir

Job के साथ extra money कमाने का शानदार मौका, हर महीने मिलेंगे 60 हजार, बस SBI में जमा करने होंगे ये डाक्यूमेंट्स

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अगर आप भी job के साथ बिना मेहनत किये एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज यहां आपको बता रहे हैं बिजनेस का एक शानदार आइडिया जिसमें आपको जबरदस्त मुनाफा मिलेगा। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक सुरक्षित तरीका है। देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI आपको ये शानदार मौका दे रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

SBI की ATM Franchise लेकर आप job के साथ एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। दरअसल, आप जान लीजिए किसी भी बैंक का ATM की तरफ से नहीं लगया जाता है बल्कि इसके लिए अलग कंपनी होती है, जो franchise के तहत ATM लगाती है। बैंक इसका कॉन्ट्रैक्ट देती और जगह-जगह पर ATM लगवाने का काम करती हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बार में।

SBI ATM franchise कैसे लें?

  1. इसके लिए आपके पास 50 से 80 square foot की जगह होनी चाहिए।
  2. साथ ही, दूसरे ATM से उसकी दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए।
  3. ATM स्‍पेस ground floor और good visibility वाली जगह पर होना चाहिए।
  4. इस जगह पर 24 घंटे power supply होनी चाहिए।
  5. इसमें 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन होना भी अनिवार्य है।
  6. इसमें प्रतिदिन करीब 300 transaction की क्षमता होनी चाहिए।
  7. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
  8. वी-सैट लगाने के लिए society या authority से no objection certificate होना अनिवार्य है।

ATM franchise के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. ID proof – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  2. Address proof – ration card, electricity bill
  3. Bank account और passbook
  4. Photograph, email ID, phone number
  5. अन्य डॉक्युमेंट्स
  6. GST number
  7. Financial documents

कैसे करें apply

अगर आप SBI ATM franchise लेना चाहते हैं तो franchise देने वाली कंपनीयों की official website पर visit करके आप online apply कर सकते हैं। भारत में ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है।

Franchise के लिए official website

Tata Indicash – www.indicash.co.in
Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

कितनी हो सकती है कमाई

इसके तहत हर cash transaction पर 8 रुपये और non cash transaction पर 2 रुपये मिलते हैं। इस हिसाब से इसमें annual return on investment 33-50 % तक है। उदाहरण से समझते हैं- अगर आपके ATM से हर रोज 250 transaction होते हैं जिसमें 65 % cash transaction और 35 % non cash transaction हो तो आपकी monthly income 45 हजार रुपये के करीब होगी। अगर 500 transaction होते हैं तो 88-90 हजार का commission होगा।