shishu-mandir

चौखुटिया (Chaukhutia)के गिरीश बने डिपार्टमेंटल आँफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में निदेशक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Girish of Chaukhutia became director in department of personal and training

Chaukhutia

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2020- चौखुटिया (Chaukhutia) विकासखंड के खनूली निवासी गिरीश चंद्र खनूली के भारत सरकार में उच्च पद पर आसीन होने पर क्षेत्र में हर्ष का महौल है।

saraswati-bal-vidya-niketan

खनूली गांव निवासी स्वर्गीय हरिदत्त खनूलिया के पुत्र श्री गिरीश चंद्र खनूली को भारत सरकार में डिपार्टमेंट आॅफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में निदेशक बनने का अवसर मिला है। इससे पूर्व वे विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में भी जिम्मेदार पदों पर आसीन रह चुके हैं।

मूल रूप से द्वाराहाट क्षेत्र में रहकर प्रारंम्भिक शिक्षा ग्रहण करने वाले गिरीश चंद्र के पिता मूल रूप से शिक्षक थे। वे 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर के पुत्र है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि जगदीश चंद्र पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे, धीरज उपाध्याय, हेमा खनूलिया, हरीश उपाध्याय, पूरन खुल्बे, तारा दत्त पांडे, महेश उपाध्याय, नवीन खुल्बे, भीम सिंह, विपिन पांडे, हुकुम सिंह आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

उत्तरा न्यूज के वीडियो अपडेट के लिए youtubeशब्द पर क्लिक करें

जागेश्वर मंदिर समिति के पूर्व प्रबन्धक प्रकाश भट्ट ने थामा आप (aap) का दामन