अल्मोड़ा -गौ सेवा ट्रस्ट(Gau Seva Trust ) ने 65 जरूरतमंदों को बांटे कबंल

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora-Gau Seva Trust distributed blankets to 65 needy

Gau Seva Trust
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 01जनवरी 2021-नये वर्ष के पहले दिन गौ सदन ज्योली में गौ सेवा ट्रस्ट (Gau Seva Trust)की ओर से दिव्यांग,आर्थिक रूप से कमजोर व विधवाओं को जैकेट व कम्बल बितरित किये ।

holy-ange-school

उम्मीद— नया साल(New year) क्या पहाड़ में होगीं बुनियादी सुविधाएं बहाल ?

ezgif-1-436a9efdef

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि वर्ष के पहले दिन निराश्रित गोवंश के बीच पहुच कर असीम प्रसन्नता हो रही है। गौसेवा सदन के दयाकृष्ण कांडपाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने गौ सदन में चाहरदीवारी , सोलर लाईट व गोबर गैस प्लान्ट लगाने की मांग स्वीकार की ।

IMG 20210101 WA0427

समारोह की अध्यक्षता डा. जेसी दुर्गापाल तथा संचालन दयाकृष्ण काण्डपाल मे किया । इस अवसर पर 36 लोगों को कम्बल वितरित किये गये । ब्लाक प्रमुख हवालबाग के प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश भाकुनी ने गो सदन सोलर लाईट व गोबर गैस प्लान्ट लगाने का आश्वासन दिया ।

अल्मोड़ा के इस डोसा कार्नर (dosa corner)में मिलेगा साउथ का टेस्ट

कार्यक्रम के लिये कम्बलों की व्यवस्था मनोज सनवाल ,चन्द्रमणि भट्ट, डा. लक्ष्मण , डा. जेसी दुर्गापाल , गंगा पाण्डे, एमसी काण्डपाल आदि ने की। कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, पूरन चन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान कटारमल बलवन्त सिह, ग्राम प्रधान कनेली दीपा उपाध्याय, ग्राम प्रधान ज्योली देव सिह भोजक , क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलकोट परितोष जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बिसरा खडक सिह, आनन्दी बर्मा , प्रताप सिह सत्याल, बसन्त बल्लभ जोशी आदि ने कम्बल व जैकिट बितरित किये । कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक यज्ञ से हुवा । यज्ञ दयाकृष्ण काण्डपाल ने सम्पन्न कराया । तथा मुख्य यजमान देव सिह भोजक रहे । यज्ञ में पूरन चन्द्र तिवारी , चन्द्रमणी भट्ट , आनन्दी वर्मा आदि ने आहुतियां दी। इस अवसर पर 65 लोगों को कम्बल व जैकिट तथा स्वेटर वितरित किये गये । कार्यक्रम में यशवन्त परिहार , पीएस बोरा , पुष्पा सती, मीता उपाध्याय , यशोदा पन्त सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp