गर्वित ने रानीखेत को किया गौरवान्वित (proud)भारतीय सेना में बने लैफ्टिनेंट

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Garvit made Ranikhet proud and became a lieutenant in the Indian Army

रानीखेत, 11 जून 2022- पर्यटक नगरी रानीखेत निवासी गर्वित जोशी आईएमए देहरादून से प्रशिक्षण उपरांत पासिंग आउट परेड में प्रतिभाग कर भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट बन गए हैं।

ezgif-1-436a9efdef

उन्होंने सेना में यह पद प्राप्त कर नगर व क्षेत्र को गौरान्वित(proud) किया है। अब वह अपनी सेवाएं आर्मड 18 कैवलरी में देंगे तथा अहमदनगर (महाराष्ट्र) में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। गर्वित के पिता सुनील जोशी नगर के नेशनल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य व माता लता जोशी गृहणी है ।

Garvit made Ranikhet proud and became a lieutenant in the Indian Army
Garvit made Ranikhet proud and became a lieutenant in the Indian Army


देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में सपरिवार पहुंचे गर्वित के पिता सुनील जोशी ने उक्त जानकारी देते बताया कि गर्वित की प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल रानीखेत में व कक्षा छ: से इंटर तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुई तथा प्रथम प्रयास में ही उसने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की।

उन्होंने बताया वे मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा के ग्राम झिझाड़ निवासी हैं तथा वर्तमान में देवी निवास बद्रीव्यू रानीखेत में रहते हैं। साथ ही बताया गर्वित की बड़ी बहन विधि जोशी हैदराबाद में प्रतिष्ठित माइक्रोसाफ्ट कम्पनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं।

इधर गर्वित की इस उपलब्धि पर नगर में हर्ष का माहौल है।

Joinsub_watsapp