अल्मोड़ा- गमगीन माहौल में हुई दिवंगत जवान की अतयेष्ठी(funeral),सांसद अजय टम्टा सहित सैकड़ों लोगों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Hundreds of people, including MP Ajay Tamta, obeisance at the funeral of the deceased jawan.

Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 27 जुलाई 2020- पंजाब में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सेना के जवान की मृत्यु हो गई. सोमवार को गमगीन माहौल में दिवंगत जवान की अंतयेष्ठी (funeral)की गई.

ezgif-1-436a9efdef
funeral

सोमवार को जवान तारा राम का पार्थिक शरीर लेकर सेना के जवान गांव पहुंचे.
पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही लोगों का भीड़ गई, पत्नी और बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सांसद अजय टम्टा समेत सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए.


बताते चलें कि हवालबाग ब्लाक के सल्ला रौतेला गांव निवासी तारा राम (48) पुत्र स्व. गोपाल राम आर्टिलरी रेजीमेंट में पंजाब में हवलदार पद पर तैनात थे.
बीते शनिवार को ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई जिसका कारण परिजन हार्ट अटैक बता रहे हैं.
आज यानि सोमवार की दिन में सेना के जवान हवालदार का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे. चिता को मुखाग्नि (funeral)बड़े भाई पूर्व सैनिक रमेश राम ने दी.

IMG 20200727 WA0027 1

उनके शव यात्रा में सांसद अजय टम्टा, एडीएम बीएल फिरमाल, राजेंद्र बाराकोटी, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से कल्याणकर्ता पीएस मेहता, प्रकाश चंद्र मासीवाल, पूरन सिंह मेहता, पूरन चंद्र लोहनी, मदन सिंह, धीरेंद्र कुमार पाठक, प्रधान सुशीला पाठक, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चंद्र पाठक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.सांसद अजय टम्टा, एडीएम बीएस फिरमाल सहित अनेक लेगों ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किएfuneral.
मुंबई में रहने वाले दिवंगत सैनिक की पत्नी व बच्चे भी रविवार की शाम घर पहुंच चुके थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp