अभी अभीअल्मोड़ा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने गांव मोहनरी में आयोजित की काफल पार्टी,जुटे सैकड़ो लोग

Former CM Harish Rawat organized caravan party in his village Mohanri, hundreds of people gathered

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने गांव मोहनरी में काफल पार्टी आयोजित की। इस मौके पर सैकड़ो लोग जुटे।


काफल पार्टी के लिए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक लमगड़ा विकासखंड से रसीले काफल और सिलबट्टे का घर में पिसी लूण लेकर पहुंचे थे।काफल पार्टी में बिट्टू कर्नाटक के साथ अल्मोड़ा से साथ गई महिला टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ सभी को काफल बांटे। हरीश रावत की काफल पार्टी नई नही है। इससे पहले भी वह पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड के अलावा चंडीगढ़,दिल्ली सहित अन्य स्थानों में काफल पार्टी,ककड़ी पार्टी,नीबू पार्टियां आयोजित की है।

काफल पार्टी में शामिल बिटटू कर्नाटक ने कहा कि हरीश रावत एकमात्र ऐसे नेता है जो पहाड़ी उत्पादों को लगातार देश और विश्व के पटल पर लाने का प्रयास कर रहे है। कहा कि हरीश रावत के ही इस प्रयास के बाद अन्य बड़े नेता भी उनकी तरह पहाड़ी उत्पादों का प्रचार कर रहे है। कर्नाटक ने कहा कि झिंगुरे की खीर,भट्ट के डूबके,पहाड़ी ककड़ी के रायते,मडुवे को आज हरीश रावत ने उत्तराखंड ही नही बल्कि चंडीगढ़,दिल्ली,पंजाब, हिमांचल में भी इतना प्रसिद्ध कर दिया है कि झिंगूरे और मंडुवे की डिमांड पूरे देश सहित विश्व में भी बढ़ रही है।

कर्नाटक ने कहा कि पहाड़ के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए काफल पार्टी,नींबू पार्टी,आडू पार्टी,खुमानी पार्टी,आम पार्टी पूर्व सीएम रावत ने आयोजित की है और साथ ही झुंगरे की खीर,मंडुवे की रोटी,भट्ट की चूड़कानी,पालक का कापा,मूली की टपकी आदि पहाड़ी व्यंजनों की पार्टियां प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए लगातार आयोजित की है। ऐसे आयोजन दिल्ली में फिरोज शाह रोड में पूर्व सांसद महेंद्र सिंह माहरा के आवास में, चंडीगढ़ भवन में,देहरादून,रुड़की,हरिद्वार,रुद्रपुर,हल्द्वानी सहित कई शहरों में होते रहते है।

यह भी पढ़े   सड़क हादसा— खाई में गिरी पर्यटकों की कार: दो की मौत, एक ही हालत गंभीर

कर्नाटक ने कहा कि इस तरह के पहाड़ी उत्पादों की पार्टी का आयोजन मुंबई में भी किया जाएगा।पूर्व मुख्यमंत्री की काफल पार्टी में आज मोहनरी के अलावा भी दूर दूर से लोग आए हुए थे।


पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अगली काफल पार्टी बिट्टू कर्नाटक अपने कैंप कार्यालय में करेंगे और जो भी लोग काफल पार्टी का स्वाद लेने से छूट गए है वो बिट्टू कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आगामी दिनों में काफल पार्टी का आनंद लेने के लिए जरूर जाए। इसके साथ ही हरीश रावत ने पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक और उनके साथ अल्मोड़ा से मोहनरी आई महिला टीम का भी उत्साहवर्धन किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण,जगदीश रावत,हरीश ऐठानी,संजय नेगी,पुष्कर दुर्गापाल,दीवान सतवाल,प्रदेश महामंत्री एस सी प्रकोष्ठ रोहित शैली,रश्मि कांडपाल,आशा मेहता,मीना भट्ट,सीता रावत,गौरव अवस्थी,भूपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

केरल में ए बी सी डी का सही उच्चारण नहीं करने पर 4 साल के बच्चे को मारने के आरोप में ट्यूटर गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews

यह है लाख टके की बात— वनों को वन ही बनाते हैं,पौधरोपण ही नहीं है समाधान, स्याहीदेवी के ग्रामीणों ने दिखाई अनूठी पहल,छह सौ हेक्टेयर में विकसित हुआ है सघन वन

Newsdesk Uttranews

बेतालघाट में भी उत्साहित दिखे जीते प्रत्याशी,अब तक का पूरा परिणाम देखें इस न्यूज में

Newsdesk Uttranews