खूब चमके गुदड़ी के लाल, जीआईसी खेती के बच्चों का शानदार(Fabulous) प्रदर्शन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

Fabulous performance of children of GIC KHETI

Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा,29 जुलाई 2020- परिषदीय परीक्षाओं में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का प्रदर्शन भी शानदार (Fabulous)रहा.

ezgif-1-436a9efdef
Fabulous


जीआईसी खेती के विद्यार्थियों ने भी बोर्ड परीक्षाओं में काफी अच्छा प्रदर्शन किया.


क्षेत्र के बीडीसी सदस्य शेखर पांडे ने विद्यालय की सूचना से अवगत कराते हुए कहा कि 10 वीं में शुभम उप्रेती पुत्र प्रकाश चन्द्र उप्रेती ने 456 यानि 91.2 फीसद अंक हासिल किए हैं.


गौरव भट्ट पुत्र भुवन चन्द्र भट्ट निवासी ग्राम रीठाकोट ने 446 यानि 89.2फीसद अंक प्राप्त किए.

वहीं कमल जोशी पुत्र राजेन्द्र जोशी निवासी ग्राम धारी ने 435 यानि 87.4 फीसद अंक प्राप्त किए.


इसी तरह इंटर में हर्षिता पांडेय पुत्री पूरन चन्द्र पाण्डेय ने स्कूल 74 फीसद अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया Fabulous.

छात्र- छात्राओं के इस प्रदर्शन पर राजकीय इंटर कालेज खेती के प्रधानाचार्य श्री सत्नाम सिंह , शेखर चन्द्र पाण्डेय क्षेत्र पंचायत सदस्य खेती सहित राजकीय इंटर कालेज खेती के शिक्षकों व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी छात्र छात्राओं व गुरुजनों एव बहुत बहुत बधाइयाँ दी हैं.

Like and subscribe this link

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp