अल्मोड़ा दुग्ध संघ(Almora Dugdh sangh) में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नए प्रबंधक की तैनाती पर उठाए सवाल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Employees protest in Almora Dugdh sangh, questions raised on new manager’s deployment

यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020- अल्मोड़ा में दुग्ध संघ (Almora Dugdh sangh)के कर्मचारियों ने कार्यालय गेट में प्रदर्शन किया|

ezgif-1-436a9efdef
Almora Dugdh sangh

कर्मचारी नए प्रधान प्रबंधक की तैनाती पर सवाल उठा रहे हैं| कहा कि अल्मोड़ा में नए प्रधान प्रबंधक सीसीए कैडर के अंतर्गत पात्र कर्मचारी नहीं है|

और कहा कि यह जरूरी है तो संस्था(Almora Dugdh sangh) में और भी उच्च ग्रेड वेतन के कर्मचारी कार्यरत हैं उन्हें भी यह दायित्व दिया जा सकता है|

सभी ने कार्यबहिष्कार पर जाने की चेतावनी दी और विरोध स्वरूप फैक्ट्री का कार्य भी सांकेतिक रूप से ठप करा दिया|

कर्मचारियों ने कहा कि 10 दिसंबर को वरिष्ठ क्षेत्र पर्यवेक्षक दुग्ध संघ लालकुआंं को दुग्ध संघ अल्मोड़ा (Almora Dugdh sangh)का दायित्व दिया गया है|

कहा कि वर्तमान में दुग्धसंघ अल्मोडा के वरिष्ठ कर्मचारी देवेन्द्र कुमार कांडपाल द्वारा संस्था के प्रधान प्रबंधक के कार्य / दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

पूर्व विधायक स्वर्गीय जीना के बड़े भाई ने सल्ट (Sult Almora) से चुनाव लड़ने पर जताई सहमति

जिनका सेवा काल मार्च 2021 तक हैं तथा संस्था की प्रबन्धक कमेटी की बैठक दिनांक 2.09.2020 में कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से सहकारी समिति अधिनियम 2003 के नियमों
अन्तर्गत प्रस्ताव भी पारित किया गया है कि श्री कांडपाल की सेवा रहने तक उन्हें ही दुग्ध संघ के प्रधान प्रबन्धक का कार्य / दावित्व सौपा जाय क्योंकि संस्था की वित्तीय स्थिति वर्तमान में सुदृढ़ नही है|

Almora Dugdh sangh

कहा कि चार्ज के बाद संबंधित अधिकारी अवकाश पर हैं और कई वित्तीय कार्य ठप हो गए हैं| और कर्मचारी भी आक्रोशित हो कर कार्य बहिष्कार पर हैं यदि जल्द ही तैनाती आदेश निरस्त होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा|

इस मौके पर कमला बिष्ट,अरुण नगरकोटी,विरेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र लटवाल, पूरन कार्की, देवेन्द्र वर्मा, बलवंत रावत, नवीन पंत, राजेश नंदा, कौशर जहां खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे|

ताजा वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp