shishu-mandir

Eid-E-Milad-Un-Nabi- कोरोना से बचाव के नियमों के साथ धूमधाम से मनाया गया पर्व

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Eid-E-Milad-Un-Nabi celebration with corona rules in kaladungi

कालाढूंगी। कोरोना बीमारी को देखते हुए इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-E-Milad-Un-Nabi) पर्व सादगी से मनाया गया। प्रत्येक वर्ष ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-E-Milad-Un-Nabi) के मौके पर कालाढूंगी में जुलूस निकाला जाता था मगर इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर नगर की मुस्लिम जनता ने घरों में फातिहा ख्वानी की व पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम पढ़कर उनको याद किया।

इस दौरान शहर इमाम कारी असरार अली साहब ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की जिंदगी पर रौशनी डालते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा अमन चैन का पैगाम दिया। पैगम्बर साहब ने हमेशा दहशतगर्दो का विरोध किया, खून खराबे को बुरा फरमाया और सभी को एकता की सीख दी

इस दौरान शाहिद अली, हाफिज इमामुद्दीन, नसीर अहमद, सदर वकील अहमद, मेहंदी हसन, मो. असलम, ताहिर कादरी, निजाम हैदर, सईद अहमद, मौलाना नफीस, नसीर अहमद, नदीम खान, सलमान वारसी, नदीम अहमद, शाहिद रिजवी, डा. रफीक अहमद, मो. शहजाद, परवाज, मेहमूद हसन बंजारा, हाजी इमामुद्दीन आदि मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़े

संचार की नवीनतम प्रणाली ‘क्विक डिप्लोएबल एंटिना’ हुई उत्तराखंड (uttarakhand) में प्रारंभ

उत्तराखंड: स्कूल खोले जाने को लेकर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने लिया निर्णय, छूट दिए जाने पर ही होगी स्कूलों में पढ़ाई

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें