Earthquake – उत्तराखंड में फिर डोली धरतीः अब इस जनपद में महसूस किए गए भूकम्प के झटके

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Earthquake tremors felt Earthquake tremors felt in pithoragarh

Screenshot-5

पिथौरागढ़। हरिद्वार के बाद अब मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पिथौरागढ़ (Earthquake in pithoragarh)जिले में देर रात आये भूकंप के झटको से लोग दहशत में रहे। महसूस किये गए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में तड़के 3ः10 आये भूकंप की रिक्टर स्केल में तीव्रता 2.6 मापी गई। तड़के आये इस भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नही है। इससे पूर्व बीते मंगलवार को हरिद्वार में भूकंप से लोग दहशत में आ गये थे। हरिद्वार में आये भूकंप का केंद्र बहादराबाद विकासखण्ड के औरंगाबाद का डालूवाला कलां गॉंव था।

holy-ange-school

ब्रेकिंग— रोड रोलर की चपेट में आया ट्रक चालक, मौत (Death)

ezgif-1-436a9efdef


उत्तराखण्ड का क्षेत्र पहले से ही भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। वैज्ञानिकों ने यहां बड़े भूंकप आने की आशंका से इंकार नही किया है। अतीत में आये भूकंपों ने यहां भारी तबाही मचाई हुई है। 20 अक्टूबर 1991 को उत्तरकाशी में आये भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मांपी गई थी।

almora — संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp