shishu-mandir

Almora : द्वाराहाट की बिटिया गरिमा जोशी(Garima Joshi) ने एशियाई खेलों के लिए किया क्वालीफाई, लोग दे रहे हैं बधाई

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Dwarahat’s daughter Garima Joshi qualifies for Asian Games, people are congratulating

अल्मोड़ा, 25 मई 2022- द्वाराहाट के छतगुल्ला गांव की गरिमा जोशी (Garima Joshi) ने विश्व पैरा एथलेटिक ग्रैंड प्रिक्स जेसोलो, इटली में रजत पदक भाला फेंक में और कांस्य पदक
डिस्कस थ्रो में जीता है।

saraswati-bal-vidya-niketan


विश्व पैरा एथलेटिक ग्रैंड प्रिक्स इटली में पदक जीतने के बाद गरिमा(Garima Joshi) ने एशियाई खेलों (Asian Games)के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

गरिमा जोशी उभरती हुई पैराएथलीट हैं, एक हादसे से वह व्हील चेयर पर आ गई लेकिन ईरादे आज भी देश के लिए मैडल जीतने के हैं।

बताते चलें कि गरिमा एक मात्र एथलीट है उत्तराखंड से जिनका इटली ग्रांड प्रिक्स के लिए चयन हुआ था, यहां उन्होंने देश के लिए रजत व कांस्य पदक हासिल किया है।

एशिसन गेम्स में चयन होने के बाद गरिमा (Garima Joshi)अपने आगामी अंतर्राष्ट्रीय खेलों के अभ्यास में जुट गई है।

Garima Joshi
Garima Joshi

गरिमा का सपना है भारत के लिए मल्टीपल्स मेडल जीतना गरिमा का सपना है इसलिए वह रोज
2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम अभ्यास करती है।

गरिमा (Garima Joshi)ने इनका क्रेडिट कोच गुरप्रीत कौर, जिम ट्रेनर मनप्रीत सिंह, डॉ राज, डॉ लखनपाल, प्रोफेसर अविनाश ,अपने पिता पूरन चंद्र जोशी, एस्कॉर्ट हनी सिंह को दिया है।


गरिमा ने अपने विश्वविद्यालय एलपीयू को और उन सभी लोगो का भी धन्यवाद किया जिन्होने इस इवेंट के लिए गरिमा को सपोर्ट किया।