भाजपा का दावा जल्द ठीक होगी अल्मोड़ा की पेयजल आपूर्ति(Drinking water supply)

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

BJP’s claim will soon recover Almora’s drinking water supply

ezgif-1-436a9efdef


अल्मोड़ा,10 जुलाई 2020— भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने दावा किया कि अल्मोड़ा की पेयजल आपूर्ति (Drinking water supply)जल्द ठीक होगी.

उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए ठोस प्रयास ​कर रही है और यदि अल्मोड़ा इंटेक वेल से संबंधित कोई शिकायत होगी तो सरकार और प्रशासन को अवगत करा आवश्यक कार्रवाई को कहा जाएगा.

Drinking water supply

उन्होंने कहा कि अल्मोड़़ा में पेयजल की समस्या को देखते हुए सरकार ने कोसी से अल्मोड़ा तक पेयजल आपूर्ति (Drinking water supply) हेतु 17.50 करोड़ जारी किए हैं इसकी निविदा भी हो गई है, इसके बाद अल्मोड़ा शहर को पर्याप्त आपूर्ति (Drinking water supply)होगी.

कहा कि कपिलेश्वर नदी से 5 एमएलडी पानी की योजना जिसका टैंक डोलीडाना में प्रस्तावित है. इसकी लागत 93 करोड़ रूपया है, जिससे मेडिकल कॉलेज एवं खत्याड़ी के आस-पास के लगभग 35 ग्राम की पंचायतों को पेयजल की सुचारू आपूर्ति(Drinking water supply) होगी.


बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र की सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महानारी को अवसर में बदला गया है, जहां पूरी दुनिया इस बीमारी का सामना करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रही है.आज भारत आत्मनिर्भता की ओर बढ़ रहा है. गरीबों को नवंबर माह तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है वहीं घर घर नल साफ जल योजना चलाई जा रही है. सि्तम्बर माह तक उज्ज्वला गैस के सिलेंडर मुफ्त दिये जा रहे है जन —धन खातों में 500 सौ रूपये अप्रैल से जून माह तक भेजे गये है.

पत्रकार वार्ता में उनके साथ जिला महामंत्री महेश नयाल, विनीत बिष्ट, सभासद अमि​त साह मोनू, राहुल बोहरा आदि मौजूद थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp