खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोडा 21सितम्बर । शमशेर स्मृति समारोह आयोजन समिति की ओर से कल यानि बुधवार को प्रसिद्ध आंदोलनकारी डा. शमशेर सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर एक संवाद का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में समिति की एक बैठक एडवोकेट जगत रौतेला की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन पूरन चन्द्र तिवारी ने किया । इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए एड. जगत रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड के जननायक डा.शमशेर सिंह बिष्ट की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर शमशेर स्मृति समारोह 22 सितंबर 2021 को 12 बजे से सेवॉय होटल अल्मोडा मे “सशक्त भू-कानून एवम् उत्तराखंड के सवालों पर क्षेत्रीय एकता की दरकार ” विषय पर संवाद आयोजित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी सिंह ऐरी (केंद्रीय अध्यक्ष उक्रांद ) होंगे । उन्होंने सभी लोगो से अपील की गई कि समय पर सम्मेलन मे भागीदारी करे । बैठक में जंगबहादुर थापा, कुणाल तिवारी, अजयमित्र , रेवती बिष्ट , अजय मेहता ,दयाकृष्ण कांडपाल आदि उपस्थित थे।