नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट (National Heart Institute) के निदेशक डा. ओपी यादव 10 नवंबर से अल्मोड़ा में करेंगे ओपीडी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Dr. OP Yadav, Director of National Heart Institute, will do OPD in Almora from 10 November

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 06 नवंबर 2020- जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ एवं नेशनल हार्ट इंस्टीटयूट (National Heart Institute) नई दिल्ली एवं उत्तरायण फेथ फाउंडेशन के प्रमुख डाॅ ओपी यादव आगामी 10 से 12 नवम्बर तक एनटीडी रोड, पपरसली, अल्मोड़ा स्थित उत्तरायण चिकित्सालय में रोगियों की जाॅच करेंगे सुबह 9 से 10:30 तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी|

holy-ange-school


यहां वह हृदय रोगों से संवंधित रोगियों का परीक्षण कर जरूरी सलाह देंगे| अल्मोड़ा माल रोड में टेलीमेडिसन सेंटर शुरु करने के बाद अब वह उत्तरायण चिकित्सालय में रोगियों की जांच करेंगे|अन्य रोगों का परीक्षण भी इन तीन दिनों में किया जाएगा|

ezgif-1-436a9efdef


उत्तरायण फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि “अल्मोड़ा मॉल रोड स्थित हमारे सहयोगी हिमालयन मेडिकल एवं उत्तरायण हार्ट एंड टेलीमेडिसिन सेंटर व एनटीडी रोड, पपरसली, अल्मोड़ा स्थित उत्तरायण हाॅस्पिटल पपरसली ही अधिकृत केंद्र हैं जहां डाॅ ओपी यादव एवं नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली की सेवाएं उपलब्ध है।

” आगामी 10 से 12 तक वे हृदय रोगियों, मधुमेह और बच्चों के कटे होंठ और तालू की समस्याओं को देखेंगे। इसके साथ ही ईसीजी, दवाईयाँ आदि की सुविधा भी बहाल की गई है। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगी एनएचआई की सेवाओं का जीवनदायिनी कार्ड के माध्यम से लाभ ले सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से डाॅ यादव एवं नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली द्वारा दी जा रही विशेष छूट एवं उत्कृष्ट सेवाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया है|

सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat) के अल्मोड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने शुरु की तैयारियां, 27 जनवरी को आएंगे अल्मोड़ा!

क्या आपने बनाया है National Heart Institute का जीनवदायिनी कार्ड

नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट (National Heart Institute)अपनी सेवाओं के लिए जीवनदायिनी कार्ड भी उपलब्ध करा रहा है इस कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक को एनएचआई से संबंधित सेवाओं के दौरान विशेष छूट भी उपलब्ध रहेगी| कार्ड अल्मोड़ा स्थित उत्तरायण हार्ट एंड टेलीमेडिशन सेंटर में भी बनाए जा सकते हैं|

उत्तरायण फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि अल्मोड़ा में केवल उत्तरायण अस्पताल पपरसेली व उत्तरायण हार्ट एंड टेलीमेडिसन सेंटर ही नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के दो ही केन्द्र हैं जहां चिकित्सकी़य सलाह ली जा सकती है|

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp