अल्मोड़ा के डा. दुर्गेश पंत बने सीएम के मुख्य कोआर्डिनेटर

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून, 23 सितंबर 2021- अल्मोड़ा के डॉ० दुर्गेश पंत पुत्र रघुवर दत्त पंत मुख्यमंत्री के मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं।

holy-ange-school


वर्तमान में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में सेवाएं दे रहे दुर्गेश यूसर्क व यूकोस्ट देहरादून में निदेशक का दायित्व निभा चुके हैं।

ezgif-1-436a9efdef


प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने उनकी मुख्यमंत्री के मुख्य कोआर्टिनेटर पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
डा. दुर्गेश पंत एसएसजे परिसर में कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं।


कुसाग्र और मुद्दों पर तेज पकड़ रखने वाले दुर्गेश पत्रकार भी रहे हैं। साथ ही लंबा शैक्षिक अनुभव रखने के चलते युवाओं के बीच हमेशा सकारात्मक समन्वय उनका रहा।

अल्मोड़ा:: इस पब्लिक स्कूल को है योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की जरूरत यहां करें संपर्क

https://uttaranews.com/teacher-vacancy-public-school/


वह वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रेस क्लब अल्मोड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश पंत के अनुज हैं।

उनको यह नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके साथियों, परिजनों, एसएसजे परिसर के शिक्षकों,पत्रकारों व स्याही देवी विकास समिति ने भी खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Screenshot 2021 0923 202300
Joinsub_watsapp