shishu-mandir

पिथौरागढ़: जिला पंचायत सदस्य ने ली आपदा प्रभावितों(Disaster affected) की सुध

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
disaster affected

Dp member took care of disaster affected

Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी, 08 अगस्त 2020
बंगापानी उप तहसील के आपदा ग्रस्त(Disaster affected)
टांंगा और मदकोट के गैला गांंव आदि का जिला पंचायत सदस्य धारचूला जीवन ठाकुर ने दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया।

new-modern
gyan-vigyan

उन्होंने बेघर हो चुके और अन्य आपदा प्रभावित (Disaster affected) लोगों को तल्ला जोहार कल्याण संस्था के सहयोग से कपड़े, ड्राई फ्रूस्ट्स, प्राथमिक चिकित्सा उपकरण व मोबाइल फोन वितरित किये।

जिपं सदस्य जीवन ने बताया कि उन्होंने 15 दिनों तक लगातार आपदा प्रभावित दुर्गम क्षेत्रों (Disaster affected) में क्षेत्रीय युवाओं के साथ भ्रमण किया। वे लोग पैदल बरम से होते हुए लुमती, चामी, देवलेख, भटभटा और गरारी के रस्ते गोरी नदी पार कर तल्ला जोहार के धामीगांंव के भ्यूँला तोक पहुंचे।

भ्यूंला तोक में आपदा से मांं-बेटे मौत हुई थी। बताया कि तोक के अन्य 15 परिवार खतरे में थे, जिस पर उन्होंने अपने मित्रों के सहयोग से उन परिवारों को बंगापानी से टेंट खरीदकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाने में मदद की।

धामीगाँव के प्रधान कुमेर राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत ग्रामीणों ने उनके सहयोग की प्रशंसा की है। इस दौरान जिपं सदस्य जीवन ठाकुर आपदा पीड़ितों की समस्याओं को विभिन्न विभागीय अधिकारियों व जिलाधिकारी को बताते रहे।

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw