shishu-mandir

चर्चाओं में वन विभाग अल्मोड़ा, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव भेजे गए देहरादून

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि अल्मोड़ा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव को देहरादून भेजा गया है। बागेश्वर वन प्रभाग के प्रभा​गीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी को अल्मोड़ा वन प्रभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan


अभी तक अल्मोड़ा में डीएफओ रहे महातिम यादव को कार्यालय पर देहरादून सम्बद्व किया गया है।


अचानक आए इस आदेश से चर्चाओं का बाजार गर्म है और तरह तरह की चर्चाए हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 साल में अल्मोड़ा वन प्रभाग में 13 हजार पेड़ो के कटान की अनुमति दी गयी थी।जबकि नाप भूमि में 6 हजार से ज्यादा पेड़ो के कटान की अनुमति दी गयी। केवल 3 साल में 19 हजार से ज्यादा पेड़ो के कटान का मामला सामने आने के बाद सीसीपीएफ पीके पात्रो की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी भी ​गठित की जा चुकी है। इस तबादले को भी इस प्रकरण के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।