अभी अभीअल्मोड़ा

Almora : नगर पालिका की बोर्ड बैठक हंगामेदार, पांच सभासदों ने किया बहिष्कार

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा, 09 मई 2022- अल्मोड़ा नगर पालिका की आज आयोजित मासिक बैठक हंगामेदार रही। बैठक शुरू होते ही प्रस्तावों पर कार्रवाई नही होने से सभासद भड़क गए और पालिकाध्यक्ष से सभासदों की बहस हो हुई। इसके बाद पांच सभासदों- एनटीडी सभासद सौरभ वर्मा, बद्रेश्वर सभासद मनोज जोशी, लक्ष्मेश्वर सभासद अमित साह (मोनू), नामित सभासद अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपक वर्मा ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासदों ने जल्द मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली।

हालांकि अन्य सभासदों की उपस्थिति में बैठ संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इसमें 63 लाख 75 हजार 843 रुपये का घाटे का बजट पेश किया गया प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए पालिध्यक्ष प्रकाशं चंद्र जोशी ने बताया कि पालिका की वित्तीय स्थिति ठीक नही है। धनराशि उपलब्ध होने पर प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

पालिकाध्यक्ष ने नगर में पॉलिथिन प्रयोग पर चिंता जताई- पॉलिथिन के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगाने और अतिक्रमण पर भी जल्द से जल्द रोक के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं पूर्व की तरह कुली लाइसेंस बनाने के लिए पालिका मजदूरों का सत्यापन नगर पालिका से ही करवाने का प्रस्ताव रखा गया।

पालुतों कुत्तों के जल्द बनावाएं लाइसेंस- पालिका की बोर्ड बैठक में नगर में आवारा कुत्तों और कटखने बंदरों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई गई। वहीं लोगों से जल्द से जल्द पालतु कुत्तों का लाइसेंस बनाने और बीते साल बनाए गए लाइसेंस को रिनवल करने की अपील की गई।

20 फीसदी बढ़ जाएगा भवन कर- नगर पालिका की ओर से पंचवर्षीय योजना के तहत भवन कर निर्धारण का काम पूरा कर लिया गया है। जिस भवन स्वामी की ओर से कर निर्धारण में आपत्ति नही की गई है। उनके भवन कर को 20 फीसदी बढ़ा दिया गया है। इधर बैठक में स्वकर भवन निर्धारण का प्रस्ताव रखा गया है। लोगों से स्वकर निर्धारण के सुझाव मांगे गए है।

कुड़ा निस्तारण के लिए लगाया जाएगा इन्सीनिटेर- नगर में कुड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या है। नगर में हर दिन कुडा बढते जा रहा है। लेकिन पालिका के पास पर्याप्त मात्रा में जगह नही होने से कुड़ा निस्तारण में दिक्कतें आ रही है। लेकिन अब पालिका ने इसी समस्या के निस्तारण के लिए इन्सीनिटेर लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।

बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासद दीपा साह, सचिन आर्या, विजय पांडे, दीप्ती सोनकर, जगमोहन बिष्ट, हेम चंद्र तिवारी, राजेंद्र तिवारी, ईओ महेंद्र कुमार यादव, समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

प्रियंका चोपड़ा ने मां और बेटी के साथ साझा की प्यारी सी तस्वीर

Newsdesk Uttranews

बड़ी खबर- पंजाब में भी पुरानी पेंशन बहाल करेगी प्रदेश सरकार

editor1

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर दिखा उत्साह,निकाली गई जागरुकता रैली,बारिस के बावजूद पहुंचे स्कूली बच्चे व कर्मचारी