कोरोना वायरस(corona virus)- अल्मोड़ा में 12 नए मामले, 4 दिन में 52 नए केस,जिला सहकारी बैंक से राहत की खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
corona

Corona virus – 12 new cases in Almora, 52 new cases in 4 days, news of relief from District Cooperative Bank

Screenshot-5

जनपद में 279 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिनमे से 211 स्वस्थ हो चुकें हैं. और corona virus एक्टिव केसों की संख्या 65 पहुंच गई है.

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 27जुलाई 2020- अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस (corona virus)संक्रमण की गति बढ़ती जा रही है. सोमवार को 12 नए केस सामने आए है.

ezgif-1-436a9efdef

corona virus

इन मामलों में 9 केस निजी लैब में जांच के दौरान पॉजिटिव आये है, जबकि 3 सरकारी लैब में डिटेक्ट हुए.


इसके बाद जनपद में 279 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिनमे से 211 स्वस्थ हो चुकें हैं. और corona virus एक्टिव केसों की संख्या 65 पहुंच गई है.


जानकारी के मुताबिक सोमवार को आए मामलों में चौखुटिया में 7( 3 पुरुष 3 महिलाएं हरिद्वार से आए)हैं .


1अन्य भी पॉजिटिव भी चौखुटिया का है. इसके अलावा रानीखेत कंटेन्मेंट जोन से 3, और लमगड़ा से 2 पांजीटिव आए यह दोनों हैदराबाद से आए थे.अल्मोड़ा में कोरोना वायरस के चलते बीते चार दिनों में 52 नए केस सामने आए हैं.

इधर जिला सहकारी बैंक में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए सभी 44 सेंपल निगेटिव आए हैं. यह एक बड़ी राहत की खबर हैं. यहां बैंक कर्मी के पाँजीटिव आने के बाद जांच के लिए 44 नए सेंपल भेजे गए थे. डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने भी कहा कि जरूर यह खबर राहत भरी है हम प्रतिबद्धता के साथ अपने उपभोक्ताओं को सेवा देते रहेंगे.

वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

इसे भी पढ़ें

देवभूमि जन सेवा ग्रुप के संस्थापक आरटीआई कार्यकर्ता(RTI activist) राजेन्द्र नेगी नहीं रहे

Must see it

उत्तराखण्ड में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 224 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 6328

https://uttranews.com/in-uttarakhand-the-number-of-corona-infected-people-reached-6328

Joinsub_watsapp