उत्तराखंड में 2400 पार पहुंची कोरोना पॉजीटिवों(corona positive) की संख्या

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Number of corona positives reached 2400 in Uttarakhand

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा,22 जून2020— उत्तराखंड में कोरोना पॉजीटिव (corona positive)मरीजों का आंकड़ा 2400पार कर गया है.

आज प्रदेश भर में 57 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई इसके बाद यह संख्या 2401 पहुंच गई है.इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की दर दुगना होने की अवधि 7 दिन पहुंच गई है.हालांकि अभी भी 3999 सैंपलों की रिर्पोट आनी बाकी है.

आज सबसे अधिक 17 मरीज हरिद्वार में पॉजीटिव (corona positive)आए,यूएस नगर में 15,पौड़ी गढ़वाल में 10 और अल्मोड़ा में 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने वालों का प्रतिशत 62 से अधिक है. वहीं 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 848 एक्टिव केस पूरे प्रदेश में रह गए हैं.

आज ही 1566 लोगो की रिर्पोट निगेटिव भी आई है प्रदेश में कुल 47852 लोगों की रिर्पोट निगेटिव आ चुकी है. सबसे अधिक 16 मौते भी देहरादून में है तो सबसे अधिक 607 पॉजीटिव केस भी देहरादून में ही हैं.

नैनीताल और अल्मोड़ा में मौतों की सख्या दो है तो पौड़ी मे तीन तथा बागेश्वर और चंपावत में भी एक—एक मौत हो चुकी है.

hbule

ताजा अपडेट के लिए हमारे इस यूट्यूब लिंक को लाइक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp