shishu-mandir

कोरोना इफेक्ट – इस बार नहीं होगा ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक (BAGWI KOUTIK), मेले की रश्म आदायगी का निर्णय

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Corona Effect – This year there will not be a historical BAGWI KOUTIK, the decision of the ritual of the fair

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा (बग्वालीपोखर)- बग्वालीपोखर में लगने वाला ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक (BAGWI KOUTIK) इस बार कोरोना के कारण अयोजित नहीं किया जाएगा।

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन

यह पहला मौका है जब बग्वालीपोखर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक बग्वाली मेला (बग्वाई कौतिक) (BAGWI KOUTIK) का आयोजन इस बार कोविड-19 के कारण नहीं होगा। साथ ही यहाँ आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी (इस बार) रद्द कर दिए गए हैं।

बग्वाई मेला समिति एवं उद्योग व्यापार मंडल की पुलिस प्रशासन के साथ हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। तय किया गया कि भंडर गांव द्वारा ओड़ा भेंटने की रस्म शासन द्वारा तय की गई गाइड लाइन के अनुपालन में सम्पन्न होगी (BAGWI KOUTIK) इसके बाद समिति ने बाहर से आने वाले व्यापारियों से भी मेले में न आने की अपील की गई है।

बग्वालीपोखर के मेला मैदान में पुलिस प्रशासन ने मेला समिति के साथ कहना मंत्रणा करते हुए व्यापारियों से भी अपील की कि वह भी अपनी ओर से अतिरिक्त सावधानी बरते।

Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

बैठक में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय शाह, चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष हरीश भण्डारी, सचिव प्रमोद जोशी, सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपक मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, बलवीर भण्डारी, विनोद अधिकारी, जीवन अधिकारी, कुंदन भण्डारी, दीपक भण्डारी, मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान देवेंद्र बिष्ट, शंकर भंडारी आदि उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos