shishu-mandir

अपडेट— कोसी(Kosi) नदी में बही महिला की तलाश को रेसक्यू जारी, 30 घंटे बाद भी नहीं लग सका महिला का पता

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Rescue continues in search of book woman in Kosi river

भवाली, 06 जुलाई 2020
कोसी(Kosi) नदी में बही तीसरी महिला की तलाश के लिए दूसरे दिन एसडीआरएफ व पुलिस टीम का रेसक्यू अभियान जारी है.

new-modern
gyan-vigyan

घटनास्थल के आस पास एसडीआरएफ की 2 टीमें सर्च आपरेशन चला रही है. फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि बीते रविवार को जंगल से घास काटकर वापस लौट रही 3 महिलाएं कोसी(Kosi) नदी के तेज बहाव में बह गई थी. सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल को रवाना हुई.

एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया था. कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरी महिला का भी शव बरामद कर लिया गया.

यह भी पढ़ें

कोसी नदी(Kosi) में बही तीसरी महिला फिलहाल लापता चल रही है. करीब 30 घंटे बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं पाया है. इधर, दोनों महिलाओं की गमगीन माहौल में कोसी नदी के किनारे अंत्येष्टि कर दी गई है.

चौकी इंचार्ज, खैरना आशा बिष्ट ने बताया कि महिला की तलाश को रेसक्यू ​अभियान तेज कर दिया गया है. आज एसडीआरएफ की 2 टीमें सर्च आपरेशन चला रही है. एसडीएम ऋचा सिंह व सीओ अनिल मनराल मौके पर अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

ताजा खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw