Almora- वरिष्ठ वैज्ञानिक उप्रेती ने दिया ‘इनसाइड द कंप्यूटर’ व्याख्यान

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा (Almora), 03 मई 2021- अमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिक व आईबीएम कंपनी में डिज़ाइन इंजीनियर संजय उप्रेती विद्यार्थियों व शिक्षकों को विज्ञान के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देते है। उनके द्वारा ‘इनसाइड द कंप्यूटर’ विषय पर एक बहुत ही रोचक व्याख्यान दिया गया।

holy-ange-school

यह व्याख्यान कोरोना महामारी के दौरान वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया। जिसमें कंप्यूटर के विभिन्न भागों तथा कंप्यूटर के अंदर लगे विभिन्न सर्किट, ट्रांजिस्टर, मेमोरी तथा कंप्यूटरों के प्रकार जैसे सुपर कंप्यूटर, क्वांटम कंप्यूटर आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

ezgif-1-436a9efdef

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों ने उनसे कंप्यूटर से संबंधित कई प्रश्न पूछे जिनका उनके द्वारा उत्तर दिया गया।

यह भी पढ़े….

निशुल्क Online Computer कार्यशाला ‘Cyber Security Awareness Programme’ हेतु करें आवेदन

Almora: कलक्ट्रेट परिसर में कई अधिवक्ताओं ने लगाया कोरोना का टीका

राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में रसायन विज्ञान प्रवक्ता व अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने उनसे विभिन्न देशों में कंप्यूटर की स्पीड एवं पुराने कंप्यूटर्स का किस तरह से प्रयोग किया जाए विषय पर प्रश्न पूछा ।

प्रधानाचार्य उमेश पांडे द्वारा विभिन्न प्रकार के सर्वर से संबंधित प्रश्न पूछे। शिक्षक विनय साह द्वारा भी प्रश्न पूछे गए ।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक उमेश पांडे, डॉ कपिल नयाल, विनय साह ,सीमा अरोड़ा, कमलेश जोशी एवं राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग व रा.उ.मा. विद्यालय पौधार के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। कई बच्चों के द्वारा भी कंप्यूटर (Computer) से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

यह भी पढ़े….

Almora- कोरोना संक्रमण के दौरान सफाई व प्रबंधन के लिए 20 हजार तक खर्च कर सकेंगे ग्राम पंचायतें

Almora Corona Update- र​विवार को भी राहत नही, 257 नये केस, 47 लोकल से

ज्ञात हो कि संजय उप्रेती वर्ष में दो बार राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा की अटल टिंकरिंग लैब में भी व्याख्यान देते हैं तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिकस, मशीन लर्निंग आदि नवीनतम विषयों पर हैंडस ऑन के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाते हैं। वह राउमावि पौधार में भी व्याख्यान देते हैं। उनके द्वारा इससे पूर्व ‘इनसाइड द एटम विषय पर व्याख्यान दिया गया’।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp