shishu-mandir

अनुसूचित जाति/ जनजाति/पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के अभ्यर्थी, सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क कोर्स हेतु ऐसे करें आवेदन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Coaching facility for SC/ST/OBC in Almora by Employment Department Almora

Screenshot-5

अल्मोड़ा क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र अल्मोड़ा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के अभ्यर्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि के उद्देश्य से दिनांक 30 जुलाई, 2020 से एक कोर्स प्रारम्भ किया जा रहा है। इस छः मासीय ऑनलाईन/सामान्य शिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु आवेदन- पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

new-modern
gyan-vigyan
uru advt

बताया कि उक्त छ मासीय ऑनलाईन/सामान्य शिक्षण सत्र में सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, तथा कम्प्यूटर विषयों में प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना है। हाईस्कूल परीक्षा में अंग्रेजी विषय वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।

kitm add 1

प्रशिक्षण हेतु आयु सीमा 18 वर्ष 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रशिक्षण हेतु सीटें भी सीमित हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में आवेदन पत्र का प्रारूप केन्द्र से निःशुल्क प्राप्त कर समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण-पत्र, अंक तालिकाओं, आयु एवं स्थायी निवास प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित छाया प्रतियों सहित दिनांक 30 जुलाई, 2020 तक केन्द्र में जमा कर सकते हैं। दिनांक 30-07-2020 को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है।

साक्षात्कार के समय उक्त वर्णित समस्त प्रमाण पत्रों को मूल रूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय न होगा। प्रशिक्षणार्थियों को आवास, भोजन व्यवस्था स्वयं करनी होगी ।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/