shishu-mandir

Dehradun: सीएम पुष्कर धामी ने मारा आरटीओ कार्यालय (RTO office)में छापा, आरटीओ निलंबित

editor1
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

CM Pushkar Dhami raided RTO office, RTO suspended

देहरादून, 18 मई 2022- देहरादून के आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निलंबित कर दिया है।

saraswati-bal-vidya-niketan


धामी ने यह कार्रवाई कार्यालय (RTO office)आने में लेटलतीफी और लापरवाही के चलते की है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार प्रातः राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय(RTO office) पर छापा मारा।

औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया कि आरटीओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आरटीओ (RTO office)के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10ः30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे ।

RTO office
RTO office


कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।