खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
CM Pushkar Dhami in Almora district tomorrow
अल्मोड़ा, 04 मई, 2023 – मुख्यमंत्री पुष्कर धामी(CM Pushkar Dhami) कल अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। वह डोल आश्रम लमगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी(CM Pushkar Dhami) इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कल यानि 5 मई, 2023 को प्रातः 10ः15 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 11ः15 बजे छड़ौजा हैलीपैड, लमगड़ा पहुॅचेंगे।
मुख्यमंत्री 11ः20 बजे छड़ौंजा से प्रस्थान कर 11ः30 बजे डोल आश्रम पहुॅचकर श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 12ः45 बजे डोल आश्रम से प्रस्थान कर छड़ौजा हैलीपैड पहुॅचकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
previous post
प्रशांत भूषण की टिप्पणी कोर्ट की अवमानना नहीं, भाकपा-माले, सीपीएम व अन्य संगठनों ने कलक्ट्रेट में दिया सांकेतिक धरना