shishu-mandir

बड़ी खबर: चितई मंदिर(chitai temple) में भी गठित हुई प्रबंधन समिति

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Big news: management committee formed in Chitai temple

अल्मोड़ा, 04 जुलाई 2020- अल्मोड़ा के प्रसिद्ध चितई मंदिर (chitai temple)में भी प्रबंध समिति का गठन कर दिया गया है.

uru advt

आज ही यानि 04 जुलाई को मंदिर के प्रबंधन समिति का गठन किया गया. डीएम इस समिति के अध्यक्ष होंगे.

हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद प्रशासन ने इस संबंध में यह कार्यवाही की है.
उपजिलाधिकारी सदर/उपाध्यक्ष चितई गोलू देवता मन्दिर समिति, अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा पारित आदेश एवं जिलाधिकारी, अल्मोड़ा के निर्देशानुसार चितई गोलू देवता मन्दिर प्रबन्धन समिति का विधिवत पंजीकरण कर दिया गया है.

kitm add 1

उन्होंने बताया कि इस समिति में जिलाधिकारी अल्मोड़ा अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी सदर उपाध्यक्ष, मुख्य कोषाधिकारी अल्मोड़ा पदेन सदस्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पदेन सदस्य, प्रबन्धक चितई मन्दिर (chitai temple)समिति सदस्य, पुजारी प्रतिनिधि सदस्य और एक विशेष आमंत्रित सदस्य उक्त प्रबन्धन समिति के सदस्य होंगे.

chita temple
चितई ग्वैल देवता

उन्होंने बताया कि चितई गोलू मन्दिर समिति हेतु एक पुजारी को पुजारी प्रतिनिधि के रूप में चयनित किये जाने हेतु दिनाॅंक 6 जुलाई को चितई(chitai temple) में पुजारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जायेगा.

मन्दिर प्रबन्धन समिति के चयन हेतु पृथक से सूचना प्रकाशित की जायेगी.