समर कैंप में बच्चे कर रहे रचनात्मक क्रिया कलाप

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। वात्सल्यम समिति के तत्वाधान में निशुल्क नन्हीं चौपाल समर कैंप का आयोजन नगर के टकाना स्थित नन्हीं चौपाल के कार्यालय में किया जा रहा है।जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतिदिन बच्चों के बीच अलग अलग विषयों के विशेषज्ञ और पारंगत कलाकार विभिन्न गतिविधियों करा रहे हैं और उसकी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef


अब तक थियेटर वर्कशॉप, योग प्रशिक्षण, कुमाऊनी बोली भाषा, संस्कृति, खेल, आर्ट के बारे में बच्चों को बताया गया है। कार्यशाला 25 जून तक आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे अन्य क्षेत्रों की विधाओं को भी सीखने के लिए उत्साहित हैं।
नन्हीं चौपाल के संरक्षक विप्लव भट्ट ने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मकता से बच्चे का संपूर्ण विकास होता है। अभिभावकों ने नन्हीं चौपाल के प्रयास की सराहना की है। इस कार्यक्रम में अभिलाषा समिति आदि सहयोग कर रहे हैं।

Joinsub_watsapp