अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव, अब पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी होगी

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। भारतीय सेना ने ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्तदुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस ) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा

holy-ange-school

जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा। उन्होंने कहा, “अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्तदुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था। लेकिन अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है।”

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp