खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Champawat by-election 2022: 33 percent voter turnout till 11 am
चम्पावत, 31 मई 2022-Champawat by-election 2022 में धीरे धीरे मतदान का प्रतिशत बड़ रहा है, कई स्थानों पर सुबह की पाली में लाइन लगी दिखी, सखी बूथों में तिलक के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया।
सुबह 11:00 बजे तक ज़िले में 33.96 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जबकि 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 16.09 था। नये या बुजुर्ग सभी वोटरों में खासा उत्साह देखा गया, तीन जुड़वा (एक साथ पैदा हुए) भाईयों अभय, अजय, अभिषेख युवा मतदाता जो कनल गांव के रहने वाले हैं द्वितीय बार जीआइसी बूथ पर अपना मत डाला (Champaeat by-election 2022)