shishu-mandir

CBSE RESULT: अल्मोड़ा की बेटी नैनीताल जिले की टॉप—10 सूची में शामिल

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
shraddha pathak

CBSE RESULT: Almora daughter included in the top-10 list

अल्मोड़ा, 14 जुलाई 2020
अल्मोड़ा के शीतलाखेत निवासी श्रद्धा पाठक ने नैनीताल जिले के टॉप—10 सूची (CBSE)
में जगह बनायी है. उन्होंने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है.

new-modern
gyan-vigyan
uru

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की ओर से बीते सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए गए. डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की छात्रा श्रद्धा पाठक ने कुल 500 में से 492 अंक प्राप्त किए.

saraswati-bal-vidya-niketan
kitm

खास बात यह है कि श्रद्धा ने अंग्रेजी विषय में 100 से 100 अंक प्राप्त किए है. इसके अलावा हिंदी व अर्थशास्त्र में 99—99, इतिहास में 98 तथा राजनीति विज्ञान में 96 अंक हासिल किए.

श्रद्धा मूल रूप से शीतलाखेत, अल्मोड़ा की रहने वाली है. उनके पिता गजेन्द्र कुमार पाठक, स्याही देवी क्षेत्रीय विकास मंच के संस्थापक सदस्य है ज​बकि माता रेखा पाठक गृहिणी है. श्रद्धा के दादा स्व. भुवनेश्वर पाठक राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत के संस्थापक सदस्य थे.

श्रद्धा के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, धीरेंद्र कुमार पाठक समेत क्षेत्रवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw