shishu-mandir

रानीखेत: छात्रों के यौन उत्पीड़न प्रकरण (sexual harassment)पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

editor1
1 Min Read
fire broke out

Ranikhet: Case filed against teacher for sexual harassment of students

रानीखेत, 14 मई 2022— रानीखेत तहसील के राजस्व क्षेत्र बमस्यूं के जूनियर हाईस्कूल स्यालीखेत के शिक्षक पर विद्यालय के छात्रों के यौन उत्पीड़न(sexual harassment) पर मुकदमा दर्ज हो गया है। 
Screenshot-5

इस मामले की सवेंदनशीलता को देखते हुए इसे रेगुलर पुलिस को सौंप दिया है। मामले में राजस्व क्षेत्र बमस्यूँ तहसील रानीखेत में वादी हरीश चन्द्र जोशी द्वारा मु0अ0सं0- 06/2022 धारा 377/506 भादवि व 34 पोक्सो अधिनियम बनाम शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विध्यालय स्यालीखेत रानीखेत के द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न (sexual harassment)करने के सम्बन्ध में अभियोग दर्ज कराया गया है ।

new-modern
gyan-vigyan


एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने तत्काल संज्ञान लेकर अभियोग रैगुलर पुलिस (थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा) को स्थानान्तरित की गयी है। जिनके द्वारा विवेचना ग्रहण कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा शीघ्र ही नामित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इधर आरोपी के​ खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही हैं। यानि निलंबन जैसी कार्रवाई भी विभाग के स्तर पर हो सकती है।