खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Car engulfed in ditch, three killed
चम्पावत/ पाटी, 13 मई 2022- चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में समा गई।
इस हादसे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार कार संख्या यूके 03 ए 7566 हरिद्वार से पाटी आ रही थी जो बाजार से दो सौ मीटर पहले खाई में गिर गई।
हादसे में प्रदीप गहतोड़ी, बसंत गहतोड़ी, देवकी देवी निवासी ग्राम लड़ा पाटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मंजू गहतोड़ी को रेफर किया गया है। हादसे में मां बेटे की मौत हुई है। सीओ वीसी पंत ने बताया कि घटना बीती रात करीब एक बजे की है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।