Uttarakhand: पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव (by-elections)की तिथि घोषित, ग्रामीण क्षेत्रों में लगी आचार संहिता

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Declared the date of by-elections on vacant posts of panchayats

देहरादून, 08 जून 2022- पंचायत उपचुनावों (by-elections) की तिथि घोषित कर दी गई है।

ezgif-1-436a9efdef


करीब 3 साल बाद सरकार रिक्त रह गए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव (by-elections)कराने जा रही है।


अक्टूबर 2019 में प्रदेश में पंचायत चुनाव हुए थे इसके बाद जहां भी किन्हीं कारणों से चुनाव नहीं हो पाए ‌या सीट रिक्त हो गई वहां चुनाव नहीं हो सके।

2020 के शुरुआत में कोविड संक्रमण के चलते जहां चुनाव टले तो फिर इनकी अधिसूचना 2022 में ही हुई है। यही नहीं सभी ब्लाँको में अभी तक बीडीसी मीटिंग तक नहीं हो पाई है अब आचार संहिता लागू होने के चलते इनका आयोजन अब चुनाव बाद ही हो पाएगा। कल तक प्रशासन स्तर से रिक्त पदों की संख्या उपलब्ध करानी है।


13 व 14 जून को उपचुनाव (by-elections)का नामांकन, 15 को जांच व 16 जून को नाम वापसी होगी। 17 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे तो 27 जून को मतदान तथा 29 जून को मतगणना होगी।
यहां देखें सूची

by-elections
by-elections

Joinsub_watsapp