shishu-mandir

हालात: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के माइथान कस्बे में एक हफ्ते से बीएसएनएल सेवा (BSNL service)ठप, लोग परेशान

editor1
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Situation: BSNL service stalled for a week in Maithan town of summer capital Gairsain

गैरसैंण/ चमोली, 07 मई 2022- चमोली जिले के #गैरसैण के एक हिस्से मे पिछले एक सप्ताह से #बीएसएनएल सेवा (BSNL service)ठप पड़ी हुई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से लोग परेशान हैं और उनकी लचर सेवा के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।

गैरसैंण #उत्तराखंड की #ग्रीष्मकालीन राजधानी भी है, यह तहसील भी है तो ब्लाँक भी है। इसी ब्लाँक के अल्मोड़ा सीमा से लगने वाले क्षेत्र #माईथान में पिछले एक सप्ताह‌ से बीएसएनएल(BSNL service) ‌की मोबाइल फोन सेवा पटरी से उतर चुकी है। फ़ोन सिग्नल नहीं होने से लोगों का एक दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा है वहीं बदहाल सेवा से आजिज आए लोगों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

BSNL service


लोगों का कहना है कि यदि आपके पास कोई दूसरे #नेटवर्क की सिम नहीं है तो फिर किसी से संपर्क नहीं हो सकता है। लोगों का कहना है कि परेशान लोग नेटवर्क सही होने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें दूसरे नेटवर्क की सिम लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।