ब्रेकिंग— महबूबा के बयान पर हंगामा, लाल चौक पर तिरंगा फहराने निकले कई भाजपाई गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

breaking- Several BJP workers arrested for hoisting the tricolor at Lal Chowk

Screenshot-5

श्रीनगर, 26 अक्टूबर 2020
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में से कई भाजपाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

holy-ange-school

गौरतलब है कि पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर मे दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी.

ezgif-1-436a9efdef

महबूबा के इस बयान पर भाजपा आक्रामक है. महबूबा के बयान के विरोध में भाजपा सोमवार यानि आज श्रीनगर से कुपवाड़ तक तिरंगा यात्रा निकाल रही हैं वहीं, कुपवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की. जहां पुलिस ने 4 भाजपाईयों को ​हिरासत में लिया है।

महबूबा के बयान के बाद इससे पहले बीते शनिवार को भी
कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीडीपी कार्यालय में तिरंगा फहरा​ दिया था और नारेबाजी की थी। इस दौरान कार्यालय में मौजूद पीडीपी नेताओं के साथ प्रदर्शनकारियों की नोंकझोंक भी हुई। 

Joinsub_watsapp