shishu-mandir

Pithoragarh में बाक्सर धर्मचंद की स्मृति में बाक्सिंग रिंग का शिलान्यास

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

boxer dharmchandra smriti ring in Pithoragarh

Screenshot-5

पिथौरागढ़। मकर संक्रांन्ति के अवसर पर विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने नैनी-सैनी मिनी स्टेडियम Pithoragarh में अन्तर्राष्ट्रीय बाक्सर स्व. कैप्टन धर्मचन्द की स्मृति में बाॅक्सिंग रिंग का शिलान्यास किया। यह रिंग विधायक निधि से बनाया जा रहा है। इस अवसर पर कैप्टन धर्मचन्द की पत्नी कौशल्या देवी भी उपस्थित थीं।

new-modern
gyan-vigyan


कार्यक्रम में विधायक पन्त ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय बाक्सर दिवंगत धर्मचन्द से युवा प्रेरणा लेकर विश्व में क्षेत्र का नाम रोशन करें और अपना भविष्य संवारें। इन्हीं उम्मीदों के साथ इस रिंग का निर्माण किया जा रहा है। विधायक पन्त ने कहा कि यदि क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ा जाएगा तो वह शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूती प्राप्त करेंगे। साथ ही उनको खेल के माध्यम से नशे की गिरफ्त में आने से भी रोका जा सकता है।

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन


कार्यक्रम में चंचल सिह, रमेश कसनियाल, रघुविर सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, दिनेश कापड़ी, संजय शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/