shishu-mandir

BJYM Virtual Rally: युवाओं को आत्मनिर्भर (self dependent) बना सशक्त भारत के सपने को करें साकारः ठाकुर

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
bjym virtual rally

BJYM Virtual Rally: Make the dream of a strong India come true

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 26 जून 2020
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को विशाल वर्चुअल रैली (BJYM Virtual Rally) का आयोजन किया गया। जिले के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर इस वर्चुअल रैली में हिस्सा लिया।

new-modern
gyan-vigyan

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। रैली (BJYM Virtual Rally) के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन किया.

saraswati-bal-vidya-niketan
bjym virtual rally 1

रैली (BJYM Virtual Rally) की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने बताया की भाजयुमो की ओर से वर्चुअल रैली(BJYM Virtual Rally) के माध्यम से बूथ स्तर तक युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य पूरे प्रदेश में जारी है.

इस अवसर पर संयोजक देवाशीष नेगी सहित अजीत सिंह कार्की, सुनील बिष्ट, कमल बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, चंदन बहुगुणा, पंकज चम्याल, चंदन लटवाल, संतोष बिष्ट, मनोज लटवाल, दीपक कनवाल, कनक पन्त, सौरव पांडेय, राकेश भंडारी, रोहित पांडे, पंकज मेहता, हर्षवर्धन वर्मा, राहुल कुमार, भारतेंदु कांडपाल, शाकिब सिद्दीकी, शंकर नगरकोटी, दीपक डालाकोटी, अमन बिष्ट, मयंक पांडेय, कमलेश नेगी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/