अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

Almora- जैव-विविधता का महत्व एवं संरक्षण विषय पर वेबिनार आयोजित

IMG 20220530 213949

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल अल्मोड़ा के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र ने आज एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण एवं उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अल्मोड़ा जनपद के हवालबाग विकासखण्ड में जैव विविधता प्रबंधन एवं संरक्षण विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के वैज्ञानिक डा0 विक्रम नेगी द्वारा की गई जिन्होने वैबीनार के विषय एवं उद्देश्यों पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन हिमानी तिवारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, डा0 प्रभाकर जोशी द्वारा आज के विषय ’’जैव विविधता का महत्व, क्षरण एवं संरक्षण’’ पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम सब लोग जैव विविधता से जुड़े हुए है तथा इसका हमारी दैनिक जीवन में क्या महत्वता है। उन्होने सरल उदाहरण देते हुए आज के विषय को रोचक एवं तथ्यमय बनाया तथा जैव विविधता संरक्षण मे अध्यापकों के योगदान पर भी चर्चा की।

उन्होनें बताया कि शिक्षक छात्रों को जैवविविधता के महत्व से अवगत करायें तथा उन्हें विभिन्न औषधीय पौधो के सत्त उपयोग व संरक्षण के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में डा0 भुवन चन्द्र पाण्डे जी (समन्वयक, डाईट) भी उपस्थित रहे। उन्होने भी बच्चों से आग्रह किया कि आज के व्याख्यान से हमें सीख लेनी चाहिए और अपने निजी जीवन में इसके लाभों से प्रेरित होकर इसके संरक्षण में जोर देना चाहिए।

बताया गया कि इस कार्यक्रम में लगभग 70 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के वैज्ञानिक डा0 विक्रम नेगी द्वारा सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों, एंव अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में दीप चन्द्र तिवारी, बसन्त सिंह, हिमानी तिवारी एवं अन्य शोधार्थी उपस्थित थे।

Related posts

‘उत्तराखंडा मेरी मातृ भूमि’ जनगीत गूंज रहा है प्रार्थना सभाओं में- इंटरनेट पर हो रहा है हिट

Newsdesk Uttranews

उत्तराखंड में लागू हुआ NCERT का संशोधित सिलेबस

editor1

भविष्य में कांग्रेस के साथ दोबारा काम नहीं करूंगा: पीके

Newsdesk Uttranews