बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ हो कार्यवाही —पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने की मांग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सीईओ से मिलकर मामले की जानकारी दी, मिला कार्यवाही का आश्वासन

पिथौरागढ़। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि जिला मुख्यालय सहित जिले भर में अनेक ऐसे स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं, जो न तो किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं और न ही इनके पास विधार्थियों के पठन-पाठन की उचित व्यवस्था है। ऐसे स्कूल झूठ बोलकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं और इनको बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। इस मामले की जानकारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी।

ezgif-1-436a9efdef


एसोसिएशन के सचिव नवीन चंद्र कोठारी और
उपाध्यक्ष विप्लव भट्ट के नेतृत्व में सीईओ से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ऐसा ही एक स्कूल जिला मुख्यालय में एटीएस के पास और खंड कार्यालय से कुछ दूरी पर ही खुला है। उसके बाहर बोर्ड पर प्री-नर्सरी से 8वीं कक्षा तक लिखा गया है, जबकि इसके पास कोई मान्यता नहीं है। आरोप है कि स्कूल को चलाने वाले दूसरे स्कूलों के विद्यार्थियों के घर जाकर उन्हें गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रहे हैं। बहरहाल मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp